Rajasthan Royals skipper Steve Smith was slapped with a heavy fine of Rs 12 lakh for maintaining a slow-over rate during Rajasthan Royals' Indian Premier League 2020 clash against Mumbai Indians on Tuesday. Smith was awarded the punishment after Rajasthan Royals failed to complete their quota of 20 overs in time.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी हार के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. स्टीव स्मिथ पर स्लो-ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगा है. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन दो मैच जीतने के बाद टीम के हिस्सा लगातार तीन हार आ चुकी हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा.
#SteveSmith #IPL2020 #MIvsRR